बॉलीवुड में इन दिनों महाकाव्य ‘रामायण’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आई है — फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे।
सनी देओल का दमदार व्यक्तित्व और उनकी ऊर्जा हनुमान जी के किरदार के लिए एकदम उपयुक्त मानी जा रही है। उनकी दमदार आवाज़ और एक्शन स्टाइल को देखते हुए यह कास्टिंग दर्शकों के लिए बेहद उत्साहजनक है।
फिल्म ‘रामायण’ में अन्य प्रमुख किरदारों में साई पल्लवी सीता की भूमिका में और यश रावण के रूप में दिखाई देंगे। यह प्रोजेक्ट भव्य स्केल पर बनाया जा रहा है और इसे तीन भागों में रिलीज़ किए जाने की योजना है।
प्रशंसक इस खबर से खासे उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और भावनाओं से जुड़ा एक महाआख्यान है — और ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें इस प्रोजेक्ट से काफी ऊंची हैं।