बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती (मिथुन चक्रवर्ती जूनियर) ने फिल्मों में कदम तो रखा, लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उनकी पहली फिल्म जिमी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, जिससे वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे।
हाल ही में मिमोह ने उस दौर को याद करते हुए एक किस्सा साझा किया, जब सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें मुश्किल समय में सहारा दिया था। मिमोह ने बताया कि सुल्तान फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने उन्हें सेट पर बुलाया था। सेट पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर को मिमोह की ओर इशारा करते हुए सलमान ने कहा था,
"तुम जो कर रहे हो उसमें दिक्कत लग रही है... इसे देखो, इसे तो स्ट्रगल करने का भी मौका नहीं मिल रहा है।"
मिमोह ने कहा, “आज भी मुझे सलमान सर के वो शब्द याद हैं। उन्होंने कहा था — 'मैं इसके साथ हूं। इसे आगे मौके जरूर मिलेंगे।'”
सलमान खान की ये बात मिमोह के दिल को छू गई और उन्होंने फिर से खुद को संभालने की ठानी। इस इंसानी पहलू को साझा करते हुए मिमोह ने यह भी कहा कि सलमान जैसे सितारे अगर किसी का साथ दे दें, तो वह किसी के लिए उम्मीद की किरण बन सकता है।
यह किस्सा ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की कठोर सच्चाई को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि बुरे वक्त में एक सहारा कितना बड़ा फर्क ला सकता है।