इटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के युवाओं ने अपने गांव में पीएमजीएसवाई सड़क का काम रोक दिया है क्योंकि सर्वेक्षण के दौरान ब्लैक टॉपिंग की गुणवत्ता निम्नतम स्तर की थी। ऑल पीपू ग्यावे-पुरंग यूथ वेलफेयर एसोसिएशन (एपीजीवाईडब्ल्यूए) ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के अतरंग से पीपू चरण- सड़क का दौरा किया और ठेकेदारों द्वारा किए गए काम की गुणवत्ता को सबसे कम पाया। युवकों ने घटिया कार्य को रोकने का प्रयास किया और ठेकेदारों से उत्तम सामग्री व उत्तम गुणवत्ता के साथ पुनः कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया।