पूर्वांचल प्रहरी निज संवाददाता सिलचर/गुवाहाटी : पूर्वोत्तर प्रादेशीय मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 17 वां प्रांतीय अधिवेशन मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर शाखा एवं मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर महिला शाखा के तत्वावधान में सिलचर के सागरिका रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। इस मौके पर जीएल पब्लिकेशंस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी)और पूर्वांचल प्रहरी के संस्थापक संपादक स्वर्गीय जीएल अग्रवाला की याद में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृृष्ट योगदान के लिए स्वर्गीय जीएल अग्रवाला पुरस्कार स्वतंत्र पत्रकार ओंकार पारीक को मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से प्रदान किया गया। इस मौके पर श्री पारीक को प्रशंसा पत्र, शॉल और धनराशि प्रदान की गई। मालूम हो कि स्वर्गीय अग्रवाला का पूर्वोत्तर की हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में  अभूतपूर्व योगदान है। जब राज्य में अल्फा का आतंक चरम पर था तो श्री अग्रवाला ने पूर्वांचल प्रहरी के माध्यम से हिंदीभाषियों की आवाज दिसपुर से दिल्ली तक पहुंचाई,जिसके सार्थक नतीजे भी सामने आए और जो व्यापारी अपना व्यापार छोड़कर यहां से पलायन करने को मजबूर थे, वे रुक गए और राज्य के आर्थिक विकास में आज भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी ओर ओंकार पारीक ने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सामाजिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई और समय-समय पर अपने आलेखों के माध्यम से समाज को अपनी चेतना और चिंता से अवगत कराते आ रहे हैं। इसलिए मारवाड़ी सम्मेलन ने उन्हें स्वर्गीय जीएल अग्रवाला पुरस्कार से सम्मानित किया है। मालूम हो कि सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, मुख्य अतिथि के रूप में तथा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ स्वागत अध्यक्ष सिलचर के बुद्ध मल बैद,सम्मेलन सिलचर शाखा के अध्यक्ष मूलचंद बैद, महिला शाखा की अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल, मुख्यालय उपाध्यक्ष रमेश चांडक, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया और प्रांतीय कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल के अलावा अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे। स्वागत अध्यक्ष, सिलचर शाखा अध्यक्ष तथा सिलचर महिला शाखा अध्यक्ष के स्वागत संबोधन से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर