पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : राज्य में गुरुवार से रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। बरपेटा सत्र, माजुली, उत्तर गुवाहाटी में दौल गोविंद मंदिर में व्यापक कार्यक्रम से होली मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में कामरूप महानगर जिला, बरपेटा, मोरीगांव और नगांव जिलों ने पवित्र होली के अवसर पर 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, न्यायालय, शैक्षणिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। हालांकि, परीक्षाएं, बुनियादी साक्षात्कार और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित
