बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिल्ली विधानसभा की शांति तथा सद्भाव समिति ने समन जारी किया है। 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक समिति के समक्ष कंगना को हाजिर होने के लिए बोला गया है। इस समिति के अध्यक्ष आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा हैं। सिख समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण समन जारी किया गया है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के विरुद्ध कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।