पूर्वांचल प्रहरी संवाददाता गुवाहाटी : असम विधानसभा में जारी बजट सत्र के बीच आज रविवार को राज्य कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्राइवेट कोचिंग सेंटरों पर नकेल कसने पर फैसला किया गया। असम में अब से बड़ी संख्या में निजी कोचिंग संस्थान नहीं खोले जा सकेंगे। कैबिनेट की बैठक में कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए नए कानून लाने का फैसला किया गया। असम कोचिंग संस्थान विधेयक विधानसभा के चालू सत्र में पेश करने का फैसला किया गया। दूसरी ओर कैबिनेट की बैठक में वाहन चालकों को लाइसेंस देने की प्रथा में बदलाव लाने का फैसला किया गया।अब डीटीओ कार्यालयों में वाहन चालक लाइसेंस नहीं मिलेंगे। इसकी बजाए ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस जारी करेगा। राज्य के 126 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक ड्राइविंग स्कूल होगा। इसके अलावा असम में नर्सिंग कॉलेज, डेंटल कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज आदि को गृह मंत्रालय से राष्ट्रीय सुरक्षा एनओसी प्राप्त करने की अनिवार्यता पर फैसला किया गया। कैबिनेट में अब से असम में मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा के परीक्षा केंद्र सरकारी संस्थानों में आयोजित करने का फैसला किया गया। यह परीक्षा एडीईआर परीक्षा की तरह डीसी एवं एसपी की देखरेख में आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थियों को केवल बायोमेट्रिक्स के माध्यम से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। आज की कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार की ओर से दो प्राथमिकता चरणों में माजुली और शिवसागर को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामांकित करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया गया। वहीं, इस वर्ष असम वैभव, असम सौरव और असम गौरव पुरस्कार प्रदान किए जाने का फैसला किया गया। उल्लेखनीय है कि राणा प्रताप कलिता को असम वैभव पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एस रामदुरई और गायक दीपेन बरुवा, भटनागर पुरस्कार विजेता डॉ. पूरबी सैकिया, डॉ. बापी पाल, रंगमंचकर्मी हेमंत दत्त और क्रिकेटर उमा छेत्री को असम सौरव पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। प्रकृृति प्रेमी फुलेश्वरी दत्त, बाइकर मीनाक्षी दास, फुटबॉलर पार्थ सुंदर गोगोई, धुबड़ी के धीरेंद्र नाथ पाल, सर्थेबाड़ी के पीतल कलाकार हरिदास दास, कार्बी आंग्लांग के बिनोन तेरांग, श्रीभूमि के नजरूल हक, जोरहाट के विश्वजीत बोरा और बजाली के दुग्ध उद्यमीभरत कलिता, बोरो साहित्य को बढ़ावा देने वाले बरलांगफा नार्जरी, झुमुर के राम चचानी, चाय उद्योग में चमकने वाले उपमन्यु बरकाकती और ईंट निर्माण में शामिल स्टार्टअप डेविड प्रतीम गोगोई का नाम नामित किया गया है। इनके अलावा कई संस्थानों को पहली बार असम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों में काजीरंगा स्थित स्थानीय खाद्य प्रतिष्ठान चुरेंग एहम, तिनसुकिया स्थित बरेकुरी इको डेवलपमेंट सोसाइटी तथा नगांव स्थित हस्तिबंधु एनजीओ शामिल हैं।
असम कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसल
