पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : वित्त मंत्री अजंता नेउग सोमवार को विधानसभा में 11.30 बजे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूर्ण आम बजट पेश करेंगी। गौरतलब है कि डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। चूंकि विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2026 में होने हैं, इसलिए वित्त मंत्री के रूप में अजंता नेउग अगले साल पूर्ण बजट के बजाय केवल अंतरिम बजट पेश कर पाएंगे। इस बजट को लेकर भाजपा सरकार में काफी उत्साह है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण बजट में निश्चित रूप से वोटों को ध्यान में रखकर कई सौगातें शामिल होंगी। वित्त मंत्री अजंता नेउग पहले ही बजट की तैयारी पर राज्य भाजपा नेतृत्व के साथ चर्चा कर चुकी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा था कि बजट में उन बेरोजगारों के लिए एक विशेष मासिक निधि भी शामिल होगी जो स्नातक होने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इसी तरह, सरकार राज्य के हर गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपए दे सकती है। वित्त मंत्री अजंता नेउग ने सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट के संबंध में संवाददाताओं से कहा, हम एक अच्छा बजट पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बजट में असम की समग्र समस्याओं को शामिल किया जाएगा। बजट में महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गरीबों पर भी ध्यान दिया जाएगा। यह इस बात के प्रयासों को प्रतिबिंबित करेगा कि हम असम को समग्र रूप से एक बेहतर राज्य कैसे बना सकते हैं। बजट पेश करने से पहले आज दिसपुर में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने वित्त मंत्री अजंता नियोग तथा भाजपा विधायकों के साथ विशेष बैठक की।