पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। वे 14 मार्च की रात को डेरगांव पहुंचेंगे। 15 मार्च की सुबह वे असम पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। डेरगांव से सीधे वे मिजोरम जाएंगे। वहां से लौटकर शाम को गुवाहाटी में अमित शाह पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 16    मार्च को वे कोकराझाड़ का दौरा करेंगे। वे कोकराझाड़ के दतमा में आयोजित आब्सू के अधिवेशन में भाग लेंगे। उसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोकराझाड़ से दिल्ली लौटेंगे।