पूर्वांचल प्रहरी कार्यालय संवाददाता डिब्रूगढ़ :असम मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (एएमसीएच) में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय सर्बानंद सोनोवाल ने 37 बिस्तरों वाली बहुमंजिला रोगी देखभाल केबिन सुविधा की आधारशिला रखी। ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) की निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत 8.89 करोड़ (आठ करोड़ उन्यासी लाख रुपये) की बजट लागत से पूरी तरह सुसज्जित चार मंजिलायुक्त उक्तभवन में 37 सुसज्जित कमरे होंगे ताकि मरीजों को उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा सके। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य रोगी देखभाल सेवाओं को बढ़ाकर और क्षेत्र की बढ़ती चिकित्सा जरूरतों को पूरा करके असम में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। समारोह में पर्यटन विकास निगम, गोवा के अध्यक्ष ऋ तुपर्ण बरुवा, जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका, असम मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉ संजीब काकोति व ऑयल इंडिया के मानव सम्पद एवं क्षेत्र प्रशासन विभाग के कार्यकारी निर्देशक माधुर्जय बरुवा के साथ ही ऑयल इंडिया और एएमसीएच के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर केंद्रीय मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में जबरदस्त परिवर्तन आया है, जिसने इसे समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए प्रभावी बना दिया है। एएमसीएच की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का अग्रणी मेडिकल कॉलेज एएमसीएच डिब्रूगढ़ लंबे समय से असम, अरुणाचल प्रदेश और उससे आगे की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ रहा है। जैसे-जैसे किफायती, उच्च गुणवत्ता वाले उपचार की मांग बढ़ती है, असम में एक नई सुविधा उभरती है - न केवल एक विस्तार के रूप में, बल्कि क्षेत्र के लिए विशेष देखभाल को फिर से परिभाषित करने के वादे के रूप में। उन्होंने विश्वास जताया कि एएमसीएच में क्षमता विस्तार से नरेंद्र मोदी सरकार की देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को नया आकार देने और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को और बल मिलेगा - सुलभ, सस्ती और टिकाऊ - क्षेत्र की चिकित्सा रीढ़ को दृष्टि और संकल्प के साथ मजबूत करेगा। सोनोवाल ने कहा कि हम आपको शुभकामनाएं देते हैं स्वास्थ्य और स्वस्थ मन के लिए, इन शक्तियों के साथ, राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान और जीवन को बेहतर बनाना और भी अधिक सार्थक होगा। एएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ संजीब काकोटी ने बताया कि असम मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में प्रति वर्ष रोगियों की संख्या में बृद्धि हो रही है। लेकिन लंबे समय से पेय केबिन की कमी महसूस हो रही थी। सौ पेय केबिन की आवश्यकता थी लेकिन खुशी की बात है कि ऑयल इंडिया ने 37 केबिन बनाने का बीड़ा उठाया है। भविष्य में भी ऑयल इंडिया इसी प्रकार चिकित्सा सेवा में अपनी सहयोगिता प्रदान करेगा। वहीं ऑयल इंडिया के मानव सम्पद एवं क्षेत्र प्रशासन विभाग के कार्यकारी निर्देशक माधुर्जय बरुवा ने कहा कि ऑयल इंडिया सदैव आने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह करते रहेगा।
सोनोवाल ने एएमसीएच में 37 बिस्तरों वाले केबिन बिल्डिंग की रखी आधारशिला
