पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : असम मंत्रिमंडल ने असम के विकास में स्वर्गीय रतन टाटा और टाटा समूह के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए जागीरोड के इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नामकरण रतन टाटा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, जागीरोड करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार को दिसपुर में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि असम में संयुक्त क्षेत्र में 10 कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आईआईटी स्नातकों द्वारा गठित पैन आईआईटी पूर्व छात्र संघ इसके लिए सहायता प्रदान करेगा। एसोसिएशन इन दस केंद्रों की स्थापना के लिए 90 प्रतिशत वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। कुल लागत का 10 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा खर्च किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए 90 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। तदनुसार, एसोसिएशन द्वारा 80 करोड़ रुपए और राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एसोसिएशन इन केंद्रों से स्नातक करने वाले छात्रों को रोजगार में सहायता करेगी। कैबिनेट ने फैसला किया कि एडवांटेज असम में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार राज्य में दो विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इनमें से सिपाझार में मां कामाख्या राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और तिनसुकिया में गेट टेट विश्वविद्यालय, असम स्थापित किए जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए 800 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। कैबिनेट ने फैसला किया कि यूएसटीएम जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए राज्य सरकार अब से निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों पर सख्त शर्तें लागू करेगी। तदनुसार, जो लोग निजी विश्वविद्यालय स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें गृह और राजनीतिक मामलों के विभाग से राष्ट्रीय सुरक्षा संरक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। वे पूर्ण धर्मनिरपेक्षता की नीति के अनुसार किसी भी धर्मांतरण गतिविधि में शामिल नहीं हो सकेंगे। कैबिनेट ने फैसला किया कि इंजीनियरिंग में स्नातक और डिप्लोमा डिग्री वाले युवाओं को लोक निर्माण विभाग में संविदा नौकरियां प्राप्त करने के लिए अब निविदाओं में पूर्व में लगाई गई शर्तों में छूट दी जाएगी। मंत्रिमंडल ने एडवांटेज असम 2.0 निवेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 62 विदेशी देशों के राजदूतों को गुवाहाटी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।