पत्तागोभी भारत सहित कई अन्य देशों में काफी पसंद की जाने वाली सब्जी है। सलाद हो या मोमोज, इनमें भी पत्तागोभी का इस्तेमाल किया जाता रहा है, पर क्या ये सब्जी आपकी सेहत लिए सुरक्षित है? यह सवाल इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि पत्तागोभी में सूक्ष्म कीड़े हो सकते हैं, जिनसे मस्तिक को क्षति होने, यहां तक कि मिर्गी जैसी बीमारी का भी खतरा रहता है। तो अगर आप भी पत्तागोभी खाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ विजयनाथ मिश्र ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि पत्तागोभी खाने से पहले थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है, इसमें कीड़े हो सकते हैं जो अगर शरीर में चले जाएं तो मिर्गी जैसी समस्या के साथ कई अन्य न्यूरोलॉजिकल विकारों का खतरा बढ़ा देते हैं।
दिमाग सहित कई अंगों पर हो सकता है असर : डॉ मिश्र ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ मनीष मोदी ने पंजाब व चंडीगढ़ से कई हिस्सों से पत्ता गोभी को काट कर पत्तों पर मौजूद सिस्टिसर्कस के अंडों को जब लैब में अनुसंधान किया तो पता लगा कि ये कीड़े धीरे-धीरे सूंड़ की तरह, अपने एक हिस्से को शरीर में घुसाते हैं और ये कीड़े के अंडे शरीर के किसी भी हिस्से में पहुंच जाते हैं। ये कीड़े आपके दिमाग में जा के मिर्गी का खतरा भी बढ़ा सकते हैं।
कैसे आते हैं पत्तागोभी में कीड़े? : इस संबंध में प्लानेटनेचर की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि पत्तागोभी के कीड़े (पियरिस रैपे) तितलियों के माध्यम से इनमें पहुंचते हैं। एशिया, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण अमरीका में किए गए अध्ययनों में पाया गया है कि सफेद तितलियां, इन पत्तियों के नीचे की तरफ अंडे देती हैं जिनके माध्यम से कीड़ों का खतरा हो सकता है।