सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से लगभग 55,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा की। इन परियोजनाओं में 5,800 करोड़ रुपए की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना, गुवाहाटी से पंचग्राम तक बोरापानी के रास्ते 25,000 करोड़ रुपए की चार लेन वाली सड़क शामिल है, जो क्षेत्र का पहला एक्सप्रेस हाईवे होने के अलावा गुवाहाटी और पंचग्राम के बीच यात्रा के समय को लगभग पांच घंटे तक कम कर देगी। 6,000 करोड़ रुपए का काजीरंगा एलिवेटेड कैरिडोर, गोहपुर और नुमलीगढ़ के बीच 12 किलोमीटर लंबी पानी के नीचे की सुरंग, जिसकी अनुमानित लागत 15,000 करोड़ रुपए है, जिसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)पूरी हो चुकी है और रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है, भैरवकुं़ड के माध्यम से जागीरोड और भूटान के बीच संपर्क में सुधार के लिए 3,225 करोड़ रुपए की लागत वाली एक नई सड़क और श्रद्धेय तीर्थ स्थलों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कामाख्या रोपवे परियोजना। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य के भौगोलिक लाभ पर जोर देते हुए व्यापार को बढ़ावा देने और आसियान देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में जलमार्ग परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की। उन्होंने अगले 5 वर्षों में अपने मंत्रालय से 4,800 करोड़ रुपए और असम में एक समुद्री उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई। इस सत्र में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग, पीडब्ल्यूडी सड़क आदि मंत्री कृष्णेंदु पॉल, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय कुंमार, उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, ईवाई के पार्टनर आदिल जैदी, एफकॉर्न्स इंफ्रास्ट्रक्चर के उप प्रबंध निदेशक गिरिधर राजगोपालन, कार्यकारी उपाध्यक्ष और एसबीजी प्रमुख सड़क, पुल, नींव और एलएंडटी कंस्ट्रक्शन आरके बंसल, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के अध्यक्ष सुब्रत त्रिपाठी, सिविल इंजीनियर्स एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सोनाली घोषाल भी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की 55,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा
