पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : बृहस्पतिवार को दिन-दहाड़े अंगरक्षकों सहित धुबड़ी के सांसद रकिबुल हुसैन पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने विधानसभा पटल में अपना बयान दिया। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने सदन में कहा कि आज दोपहर के करीब 2.30 बजे माननीय सांसद रकिबुल हुसैन रूपही पुलिस थाना अंतर्गत गुनामारी गांव जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें वहां जाने से रोका। तभी उनके साथ मौजूद एक पीएसओ ने बंदूक से चार राउंड गोलीबारी की। मुझे नहीं पता कि हमलावरों ने काले या सफेद कपड़े पहने थे। हमलावर काले कपड़े ही पहने होंगे, सफेद कपड़े पहनकर तो कोई सीसीसी टीवी पर आना नहीं चाहेगा। रुपहीहाट हमारा क्षेत्र नहीं है। रुपही, सामागुड़ी उनका ही क्षेत्र है। अगर कोई उनके यहां हमला करेगा तो वे काले कपड़े ही पहने होंगे। सांसद इस समय गुनामारी गांव में बैठक कर रहे हैं। एसपी खुद वहां मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा के लिए एसपी ने खुद सभी इंतजाम कर लिए हैं। मैं वादा करता हूं कि अगर रकिबुल हुसैन नगांव, सामागुड़ी, रूपहीहाट जाते हैं तो  हम उनकी सुरक्षा थोड़ी और बढ़ा देंगे। पिछले वर्ष मैंने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं। जब वे रूपहीहाट, सामागुड़ी जाते हैं तो कुछ उलझन होती है, मुझे नहीं मालूम क्यों। लेकिन गृह मंत्री के तौर पर मैंने यह सुनिश्चित किया है कि जब वे सामागुड़ी, रूपही क्षेत्र का दौरा करेंगे तो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी ताकि वहां कोई अप्रिय घटना न हो।