पूर्वांचल प्रहरी क्राइम रिपोर्टर गुवाहाटी: विवादास्पद पांच यू-ट्यूबरों के खिलाफ असम में दर्ज मामले के बाद असम पुलिस की क्राइम ब्रांच मुबंई पहुंची जहां पांचों यू-ट्यूबरों के घर पहुंचकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच की टीम ने घंटों पूछताछ की। साथ ही पांचों यू-ट्यूबरों के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया जिसके तहत आगामी चार दिनों के भीतर पांचों यू-ट्यूबरों को गुवाहाटी में हाजिर होना पड़ेगा। यहां बता दें कि युवाओं में लोकप्रिय इंडियाज गॉट लेटेंट नामक कार्यक्रम में पिछले कई महीनों से लगातार अश्लील व अभद्र बयान सामने आ रहे थे , जिस पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने सख्ती दिखाते हुए मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के निर्देशानुसार गुवाहाटी क्राइम ब्रांच की टीम ने पांचों यू-ट्यूबरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। दर्ज इसी मामले के आधार पर कार्रवाई के तहत गुवाहाटी क्राइम ब्रांच की एक टीम आज मुबंई पहुंची है। फिलहाल मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। बताते चलें कि गत सोमवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना,अपूर्वा मखीजा व जसप्रीत सिंह के खिलाफ गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पुलिस में 03/2025 पंजीकृृत एक मामला दर्ज किया था। दर्ज इसी मामले के तहत पुलिस ने उक्त सभी यूट्यूबरो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79/95/294/296 के साथ ही सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 4/7 सहित महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गुवाहाटी में मामला दर्ज होने से कुछ ही घंटे पहले मुंबई पुलिस में भी एक शिकायत दर्ज की थी जिस पर कार्रवाई भी शुरू की गई थी। इसी बीच सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम में प्रयोग किए गए अश्लील शब्दों के फुटेज वायरल होने के बाद यू-टयूबर रणवीर अलाहबादिया ने अपने पेज में एक वीडियो अपलोड कर इस कांड के लिए क्षमा मांगी है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए असम के साथ ही अब देश के विभिन्न इलाकों में इन सभी के खिलाफ कानूनी मामले दर्ज होने लगे हैं।
मुंबई पहुंची गुवाहाटी क्राइम ब्रांच की टीम
