पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एडवांटेज असम का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 24 फरवरी को सरुसजाई स्टेडियम में बनेगा झुमुर का विश्व रिकॉर्ड। खानापाड़ा मैदान में होने वाले एडवांटेज असम के लिए अब केवल 14 दिन बचे हैं। एडवांटेज असम 2.0 से असम में लाखों करोड़ रुपए के औद्योगिक पैकेज आने तथा राज्य को औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में नई गति मिलने की उम्मीद है। असम को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए निवेश जुटाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा सोमवार को सिंगापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं कुछ समय पहले सिंगापुर पहुंच गया। मैं सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अम्बुले को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अगले दो दिनों में सिंगापुर सरकार और उद्यमियों के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं। इस दौरान हम मुख्य रूप से एडवांटेज असम-2.0 से संबंधित विषयों पर बातचीत करेंगे। सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर आए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा देश के प्रशासनिक और औद्योगिक नेताओं के साथ सेमीकंडक्टर, डीप टेक्नोलॉजी, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। वे एक रोड शो में भी भाग लेंगे। इसी बीच एडवांटेज असम की तैयारियों के एक हिस्से के रूप में सोमवार को राज्य के उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक संस्थान मंत्री विमल बोरा ने जनता भवन के कार्यालय कक्ष में सम्मेलन के लिए सरकार द्वारा गठित अतिथि आमंत्रण, प्रदर्शनी, प्रोटोकॉल, अतिथि सेवाएं, परिवहन और सुरक्षा समिति के साथ समीक्षा बैठक भी की। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सम्मेलन में अतिथियों, विशेषकर निवेशकों और अन्य अतिथियों को आमंत्रित करने में लगन और सावधानी से काम करें तथा यह सुनिश्चित करें कि अतिथियों को सम्मेलन में भाग लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। मंत्री ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि अब तक कितने देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है और जिन देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है तथा उनके कितने प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी समिति प्रदर्शनी में किस हॉल में भाग लेगी, किसके लिए कितने स्थान आवंटित किए गए हैं, प्रदर्शनी को किस प्रकार सजाया जाएगा तथा प्रदर्शनी विश्व स्तर की हो, इस पर भी जोर दिया गया। प्रोटोकॉल, सुविधाएं एवं परिवहन समिति ने सम्मेलन के दोनों दिन देश-विदेश से आए निवेशकों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों, निवेशकों के लिए होटल आवास एवं परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए दिन के अंत में सुरक्षा समीक्षा भी आयोजित की गई शिखर सम्मेलन के पहले दिन सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें भारत और भूटान के प्रधान मंत्री भाग लेंगे। बैठक में देश-विदेश से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं निवेशकों के वाहनों के यातायात एवं पार्किंग के क्षेत्र में पुलिस द्वारा किए गए उपायों पर भी चर्चा की गई तथा अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उद्योग मंत्री विमल बोरा ने असम में निवेश के लिए घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप को भी कई निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों से एडवांटेज असम 2.0 को सफल बनाने के लिए समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया गया। एडवांटेज असम 2.0 के लिए गुवाहाटी महानगर को सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है। सैकड़ों मज़दूरों द्वारा दिन-रात शहर की सड़कों की सफाई और चूना-तेल लगाने का काम किया जा रहा है। इसके समानांतर, रुक्मिणीगांव में नवनिर्मित फ्लाईओवर का काम भी तेजी से चल रहा है।
एडवांटेज असम 2.0 : निवेश की तलाश में सिंगापुर पहुंचे सीएम हिमंत
