पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : असम को निवेश और बुनियादी ढांचे की ओर आगे बढ़ाने तथा झुमुर नृत्य को पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार इस वर्ष फरवरी में एडवांटेज असम 2.0 और झुमईर विनंदिनी नामक दो बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए पूरी तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को लोकसेवा भवन में आयोजित एक बैठक में इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों प्रमुख समारोहों में शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने सबसे पहले झुमुर विनंदिनी नामक कार्यक्रम के आयोजन की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य समिति, अतिथि समिति, चिकित्सा समिति, तकनीकी समिति आदि की तैयारियों, यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस द्वारा की गई योजनाओं, राज्य के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों के गुवाहाटी तक सुचारू परिवहन और आवास सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला आयुक्त यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चाय बागानों में किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए हजारों कलाकार, आमंत्रित अतिथि और आगंतुक गुवाहाटी के सरुसजाई स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट में एकत्रित होंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को संतुलित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पूरे आयोजन स्थल पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कलाकारों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। गौरततलब है कि यह कार्यक्रम 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने एडवांटेज असम 2.0 शीर्षक से आयोजित दो दिवसीय निवेश एवं अवसंरचना सम्मेलन की तैयारियों का भी जायजा लिया। बैठक के दौरान उन्होंने 25 फरवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में भागीदारी के लिए विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा अब तक दिए गए आश्वासनों तथा प्रतिभागियों के आतिथ्य, आवास एवं परिवहन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली बैठकों की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया कि सम्मेलन में असम की चाय और स्वदेशी वस्त्रों को उचित रूप से प्रदर्शित किया जाए। मुख्यमंत्री ने झुमईर विनंदिनी और एडवांटेज असम 2.0 नामक दोनों कार्यक्रमों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री अतुल बोरा, केशव महंत, अजंता नेउग, पीयूष हजारिका, यूजी ब्रह्म, अशोक सिंघल, योगेन मोहन, जयंत मल्ल बरुवा, विमल बोरा, नंदिता गर्लोसा, प्रशांत फुकन, रूपेश गोवाला, कौशिक राय, कृष्णेंदु पाल, मुख्य सचिव डॉ. रबि कोटा, कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. केके द्विवेदी सहित कई अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम ने की एडवांटेज असम 2.0 और झुमुर विनंदिनी की समीक्षा
