ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के स्वास्थ्य से जुड़ी गलत रिपोर्टिंग के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में एक बार फिर से अर्जी दी गई है। साल 2023 में आराध्या ने खुद को नाबालिग बताते हुए ऐसी रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म से आराध्या बच्चन की स्वास्थ्य से जुड़े तमाम वीडियोज को हटाने का निर्देश दिया था। अब जो नई अर्जी दी गई है उसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल समेत कुछ वेबसाइटों को नोटिस भेजा है। आराध्या के वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि कुछ और अपलोडर अभी भी पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार पहले ही बंद कर दिया गया है। इस मामले में 17 मार्च को फिर से सुनवाई होने वाली है।