पूर्वांचल प्रहरी कार्यालय संवाददाता गुवाहाटी:असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार को दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने नामरूप में यूरिया संयंत्र को मंजूरी देने के लिए असम के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और केंद्र सरकार के फैसले से असम के लिए गेम-चेंजर बताया। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत ने असम के विकास के मद्देनजर यहां होने वाले एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में भी प्रधान मंत्री से मूल्यवान मार्गदर्शन मिलने की बात को उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने शिखर सम्मेलन और उससे एक दिन पहले आयोजित होने वाले मेगा झुमुर प्रदर्शन में   शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार किया और विकास के विभिन्न मुद्दों चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन करेंगे। साथ ही गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में मेगा झुमुर नृत्य प्रदर्शन में भी भाग लेने के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए उपस्थित होने की बात कही। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया द्वारा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में  नामरूप में यूरिया संयंत्र पर चर्चा करने के साथ ही मुझे आगामी एडवांटेजअसम 2.0 शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री से बहुमूल्य मार्गदर्शन दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से कुछ दिनों में असम में उनका स्वागत करने की खुशी का भी इजहार किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।  उन्होंने  यूरिया संयंत्र को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया, जो आत्मनिर्भर भारत को एक बड़ा प्रोत्साहन देगी। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के साथ  एडवांटेज असम समिट 2.0 के बारे में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री ने समापन सत्र में शामिल होने की सहमति दी। मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि मैंने भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक ऐसा बजट जिसने मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायों को सरकार के एजेंडे के केंद्र में रखा है। उन्होंने कहा कि हमने आगामी शिखर सम्मेलन के बारे में भी बात की, जिसमें वित्तमंत्री ने समापन सत्र की अध्यक्षता करने के लिए सहमति व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शर्मा ने संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को 25-26 फरवरी को गुवाहाटी में आगामी एडवांटेज असम के दौरान एक सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मेगा इवेंट में सत्र की अध्यक्षता करने का निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुझे यह बताते हुए खुशी हो रहे है कि वह एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने संसद भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की।  मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने एडवांटेज असम में हाइड्रोकार्बन और ऊर्जा पर सत्र में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने इसके बाद   केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने असम के लिए विकास इंजन के रूप में निर्यात का लाभ उठाने और इस प्रकार आगामी एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने पर सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हम शिखर सम्मेलन के दौरान उनके व्यावहारिक विचारों का उत्सुकता से इंतजार करेंगे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और असम में विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क बनाने के लिए चल रही 1 लाख करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजनाओं और परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।  केंद्रीय मंत्री ने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के दौरान असम में विश्व स्तरीय सतही संचार के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण और आसियान को शेष भारत के साथ जोड़ने वाले पुल के रूप में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बात करने पर सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री कहा कि आज नई दिल्ली में मुझे उनसे मुलाकात करने और राज्य में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा करने का सौभाग्य मिला। हम असम में विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क बनाने के लिए 1 लाख करोड़ का निवेश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शाम को मुख्यमंत्री ने रेल भवन में केंद्रीय रेल और सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और असम के आईटी और सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।