गूगल पे के पास भारत का एक बहुत बड़ा यूजर कैप है। करोड़ों लोग लेन देने और डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल समय-समय पर कई खास और सिक्योरिटी फीचर्स अपने इस एप में लाता रहता है। इन फीचर्स का मकसद यूजर्स की लेन-देन को सिक्योर रखना और उनके यूजर एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाना है। इसी सिलसिले में गूगल पे अपने ऐप में 4 नए फीचर्स जोड़ने जा रहा है। ये 4 नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को बदलने  का काम करेंगे। 

हिंग्लिश भाषा : गूगल पे अब हिंग्लिश भाषा के फीचर को अपने ऐप में लाने जा रहा है। इस फीचर से उन लोगों को मदद मिलेगी, जो बोलचाल में ज्यादातर हिंग्लिश भाषा का उपयोग करते हैं। ऐसे में पैसों को भेजते वक्त आप गूगल पे का इस्तेमाल हिंग्लिश भाषा में कर सकते हैं। 

स्पीच टु टेक्स्ट : स्पीच टु टेक्स्ट का फीचर आपके डिजिटल ट्रांजैक्शन के प्रोसेस को काफी आसान बना देगा। इस फीचर की मदद से आप पैसों को भेजते वक्त किसी के भी अकाउंट नंबर को बोलकर फीड कर सकते हैं। इस फीचर की सहायता से आप अपनी आवाज से पैसों को ट्रांसफर कर सकेंगे। 

माई शॉप : माई शॉप फीचर का मकसद ज्यादा दुकानदारों को गूगल पे के साथ जोड़ना है। इसके आने से गूगल पे ऐप पर कई दुकानदार अपनी दुकान को शोकेस कर सकेंगे। यूजर्स माई शॉप फीचर की मदद से किसी सामान के ऑर्डर को भी बुक कर सकेंगे। 

बिल स्पि्लट : गूगल पे के इस फीचर से आप एक साथ कई लोगों को पैसे भेज सकेंगे। आइए इसे उदारण से समझते हैं मान लीजिए आपको 5 दोस्तों को 200-200 रुपए भेजने हैं। ऐसे में आपको 1000 रुपए टाइप करना होगा, उसके बाद आपको अगले चरण में उन 5 लोगों के नाम का चयन करना है, जिन्हें पैसा भेजना है।