पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : गणतंत्र दिवस की सुबह गुवाहाटी महानगर में बम विस्फोट की खबर से गृह विभाग चिंतित हो गया था। क्योंकि 25 और 26 फरवरी को एडवांटेज असम 2.0 का निवेश और बुनियादी ढांचा सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश से 140 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने स्वयं दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा किया और दोनों देशों के सात मंत्रियों तथा 200 कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा उनसे असम में निवेश करने का आग्रह किया। जहां सरकार एडवांटेज असम 2.0 के आयोजकों के साथ पूरी तरह व्यस्त है, वहीं मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर हुए बम धमाकों को हल्के में नहीं लेना चाहते। मुख्यमंत्री, जो गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं, एक बार फिर बातचीत का संदेश भेजकर एडवांटेज असम 2.0 को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं। सीएम डॉ. शर्मा ने सोमवार को कहा, मुझे अल्फा के बम विस्फोट की कोई खबर नहीं मिली। अगर वाकई बम धमाका हुआ है तो मैं परेश बरुवा से कहूंगा कि असम की जनता शांति चाहती है और परेश बरुवा को शांति के रखवालों में से एक होना चाहिए। अगर वे हमें यह संदेश भेजे कि इस बार उसने बम विस्फोट नहीं किया, ऐसी खबरें असम को गौरवान्वित करेंगी और अगर वे बम विस्फोट करने की बात स्वीकार करता है, तो ऐसी खबर असम की युवा पीढ़ी को निराश करेगी। इसलिए चाहे गणतंत्र दिवस हो, स्वतंत्रता दिवस हो या कोई और त्यौहार हो, जहां परेश बरुवा को खुद यह कहना चाहिए कि हमने इस बार कोई बम नहीं फोड़ा है। ऐसी खबरों के लिए ही युवा पीढ़ी इंतजार कर रही होगी। हम चर्चा के लिए रास्ता खुला रखते हैं। सीएम डॉ. शर्मा ने यह भी कहा, मैं समय-समय पर परेश बरुआ से चर्चा करता रहता हूं। वे भी टेलीफोन पर बात करते रहते हैं। हालांकि हर कोई उनके दावों को जानता है। लोग उनकी मांगों को स्वीकार करने में हमारी कठिनाइयों के बारे में भी जानते हैं।
राज्य में शांति के लिए मुख्यमंत्री परेश बरुवा से करेंगे बातचीत
