पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के विशेष महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरमीत सिंह को असम पुलिस का कार्यवाहक महानिदेशक नियुक्त किया गया। 1992 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी सिंह को सोमवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के तहत औपचारिक रूप से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। वर्तमान पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त कया गया है। डीजीपी जीपी सिंह को जनवरी में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के रूप में मंजूरी दी थी। वहीं ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के तौर पर सेवा देने के लिए सोमवार को राज्य से कार्य मुक्त कर दिया गया। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। जीपी सिंह के 29 जनवरी में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख का पदभार संभालने की उम्मीद है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि हरमीत सिंह बुधवार को असम पुलिस के कार्यवाहक निदेशक का पद भी संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि एसडीजीपी हरमीत सिंह को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है, लेकिन असम पुलिस का स्थायी डीजीपी कौन होगा, यह अभी भी अनिश्चित है। राज्य सरकार ने असम के अगले डीजीपी के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार कर ली है। कुछ ही दिनों में सूची यूपीएससी को भेज दी जाएगी। नियमों के अनुसार केंद्रीय लोक सेवा आयोग सरकार द्वारा भेजे गए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार करेगा और उसे असम सरकार को वापस भेजेगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा बाद में सूची में से एक आईपीएस अधिकारी को औपचारिक रूप से राज्य के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त करेंगे। राज्य के अगले डीजीपी के पैनल में जिन पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पहले ही शामिल किया जा चुका है, उनमें 1992 बैच के हरमीत सिंह, 1993 बैच के डॉ. राम प्रसाद मीना, 1994 बैच के दीपक कुमार, 1995 बैच के एवाईवी कृष्णा और मुन्ना प्रसाद गुप्ता शामिल हैं। इनमें से डॉ. राम प्रसाद मीना बीएसएफ में, दीपक कुमार सीआरपीएफ में और एवाईवी कृष्णा सीबीआई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं दूसरी ओर, मुन्ना प्रसाद गुप्ता सीआईडी के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। अगले डीजीपी के तौर पर आईपीएस हरमित सिंह और मुन्ना प्रसाद गुप्ता का नाम चर्चा में है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा हरमित सिंह को ही स्थायी डीजीपी नियुक्त किए जाने की संभावना है। इस बीच, केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएफ) जीपी सिंह की सुरक्षा के लिए अलर्ट पर हैं, जो सीआरपीएफ के नए महानिदेशक का पद संभालेंगे। सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजकर नए महानिदेशक जीपी सिंह की सुरक्षा जिम्मेदारी मौजूदा सीआईएसएफ से सीआरपीएफ को सौंपने और डीआईजी तथा हाई-प्रोफाइल लोगों को समान सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति मांगी है। जीपी सिंह, जो पहले एनआईए और एसपीजी में काम कर चुके थे, उन्हें असम, पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में जेड श्रेणी की सीआईएसएफ सुरक्षा मिल रही थी। हालांकि आईपीएस अधिकारी को देश के अन्य राज्यों में वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी समूहों से खतरे के कारण जीपी सिंह को यह सुरक्षा दी थी। इस बार सीआरपीएफ प्रमुख का पदभार संभालने जा रहे सिंह को विशेष सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति मांगते हुए रविवार को सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा।