पूर्वांचल प्रहरी स्टाफ रिपोर्टर

गुवाहाटीः कामरुप महानगर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड जांच को तेज करने पर जोर दिया है। यह जांच जिले के राजधानी मंडल,पूर्व मंडल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कामरुप (मेट्रो) जिला के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने कोरोना जांच को तेज करने का निर्देश जारी किया है। सोमवार को संध्या 4 बजे जिला उपायुक्त के कार्यालय के सभागार में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ एक सभा आयोजित हुई। जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर सभी ने अपने विचार रखे। इसके बाद उपायुक्त ने जिले में कोरोना जांच प्रक्रिया को और अधिक तेज करने की बातें कही। इसके साथ ही प्रतिदिन जिलें में 10 हजार लोगों का कोविड जांच करने का कठोर निर्देश दिया। मालूम हो कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड परीक्षण जांच के साथ ही टीकाकरण अभियान को भी तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए कोविड-19 की समय रहते जांच व टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। इस कारण जिले के सभी लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।  वहीं दूसरी ओर आज कोरोना से  5 लोगों की मौत हुई है। जबकि कल रविवार को एक की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री केशव मंहत ने ट्वीट के जरिए  बताया कि  22  नवंबर को राज्यभर में कुल 38  हजार 892  लोगों की कोविड-19 जांच हुई,जिसमें राज्यभर में 192 तथा केवल कामरूप(मेट्रो) जिले में 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 98.54 प्रतिशत लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर गए।