प्रयागराज : महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शंकराचार्य समेत संत-महात्माओं के शिविर में पहुंचे। जहां उन्होंने सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संतों से चर्चा भी की। महाकुंभ में अब तक 8.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। प्रयागराज में 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 के दौरान सोमवार को त्रिवेणी संगम पर शाम की गंगा आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर मोक्षदायिनी मां गंगा को नमन किया। महाकुंभ 2025 में सोमवार शाम छह बजे तक 54.96 लाख से अधिक लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इन 53.33 लाख लोगों में से 10 लाख से अधिक कल्पवासी शामिल रहे, जबकि 44.96 लाख तीर्थयात्रियों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 8.80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ नगर के सेक्टर-9 में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कैंप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने महिलाओं से कुंभ के बारे में बातचीत की। वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वामी चिदानंद के अरैल स्थित शिविर पहुंचे। दूसरी तरफ प्रयागराज के डीजी फायर अविनाश चंद्र ने सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस कैंप का निरीक्षण किया। जहां कल गीता प्रेस की रसोई में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई थी। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार शाम श्रीकरपात्र धाम वाराणसी व गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान फूस व बांस से बने 280 कॉटेज जलकर राख हो गए थे। पांच बाइकें व पांच लाख नगदी भी जल गई। कॉटेज में रखे 13 एलपीजी सिलिंडर भी फट गए।
महाकुंभ-2025 : सोमवार को 54.96 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
