वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप ने आज अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10.30 बजे अमरीकी संसद कैपिटल हिल में सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट ने बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ दिलाई। ट्रंप से पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर जेडी वेंस शपथ ली।  ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। आज अमरीका का स्वर्ण काल शुरू हो रहा है। एक बार फिर पूरी दुनिया में हमारे देश का सम्मान होगा। हमारे शासन में अमरीका फर्स्ट होगा। हमारी सुरक्षा फिर से बहाल होगी और न्याय को बैलेंस किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें ना तो अपने संविधान को भूलना है और ना ही ईश्वर को भूलना है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी सीमाओं पर राष्ट्रीय आपातकाल  लगा दिया जाएगा। यह राष्ट्रपति ट्रंप का पहला फैसला है।  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कुछ महीने पहले ही मुझ पर हमला किया गया। गोली मेरे कान को छूकर निकल गई। ईश्वर ने मुझे इसलिए बचा लिया ताकि अमरीका को एक बार फिर महान बनाया जा सके। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया अब हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। वहीं कैलिफोर्निया की आग बुझाने का काम भी तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि आज से अमरीका की गिरावट बंद हो जाएगी। भ्रष्ट सिस्टम खत्म होगा। आज लिबरेशन डे है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनका परिवार के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे। ट्रंप (78) ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमरीकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। शपथ ग्रहण में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 700 से ज्यादा नेता और हस्तियां मौजूद रहीं। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया । कड़कड़ाती ठंड के चलते 40 साल बाद राष्ट्रपति की शपथ संसद के अंदर रखी गई। इससे पहले 1985 में रोनाल्ड रीगन की शपथ कैपिटल हिल के अंदर हुई थी। सामान्य तौर पर राष्ट्रपति खुले मैदान नेशनल मॉल में शपथ लेते हैं।  वहीं  इससे पहले अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह अमरीका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे। ट्रंप ने 'कैपिटल वन एरिना' स्टेडियम में अपने समर्थकों से कहा कि कल से मैं तेजी से और मजबूती से काम करूंगा तथा हमारे देश के सामने आने वाले हर संकट का समाधान करूंगा। हमें यह करना ही होगा। ट्रंप की जीत के जश्न में स्टेडियम में मेक अमरीका ग्रेट कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है, जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे।