पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों संध्या थिएटर भगदड़ मामले की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट से अभिनेता को बड़ी राहत मिली है। अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने रेगुलर जमानत दे दी है। नामपल्ली कोर्ट ने थिएटर भगदड़ मामले में आज सुनवाई की हुई थी। अदालत ने सुनवाई के दौरान अभिनेता को राहत दे दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने एक्टर को को 50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने का आदेश दिया है।
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी नियमित जमानत
