गांधीनगरः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के दो प्रस्तावों के लिए 469 करोड़ रुपए की स्वीकृृति दे दी। वित्त मंत्री शनिवार को एक दिन की यात्रा पर गांधीनगर आईं थीं। सीतारमण ने आईएफएससीए के आईटी ढांचे के सुपरवाइजरी टेक्नालॉजी फंड के लिए 269.05 करोड़ रुपए और 200 करोड़ रुपए मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए देने की औपचारिक मंजूरी की घोषणा की। केंद्रीय वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 में की गई घोषणा के मुताबिक गिफ्ट सिटी को विश्व स्तरीय फिनटेक हब बनाने की केंद्र की वचनबद्धता प्रकट की। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आईएफएससीए के दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। प्राधिकरण का मुख्यालय बनाने के लिए 200 करोड़ दिए गए हैं। इसमें से 100 करोड़ रुपए कर्ज रहेगा और 100 करोड़ रुपए अनुदान। इसी तरह सुपरवाइजरी टेक्नालॉजी फंड के लिए 269.05 करोड़ रुपए दिए गए हैं। दोनों के लिए राशि मंजूर कर दी गई है। चालू वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट में आईएफएससी में काम करने वाली विमान लीजिंग कंपनियों को कैपिटल गेन्स टैक्स में छूट, विदेशी कंपनियों को विमान किराए पर देने में लीज में कर छूट, विदेशी फंड प्राधिकरण में निवेश करने पर कर प्रोत्साहन, विदेशी बैंकों के निवेश प्रभागों को छूट जैसी कई राहत की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री गांधीनगर में बन रहे आईएफएससीए को भारत में वैश्विक वित्तीय सेवाओं का गेटवे बनाने के प्रयासों की समीक्षा के लिए यहां आई थीं। उनके साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी थे। सीतारमण ने एक प्रेजेंटेशन में भी भाग लिया, जिसमें बताया गया कि कैसे गिफ्ट-आईएफएसी को विदेशी बैंकों, पूंजी बाजार, विदेशी असेट मैनेजमेंट, विदेशी इंश्युरेंस, आईटी सर्विसेस, बीपीओ व अन्य सहायक सेवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाए।