मुकेश खन्ना इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हैं और उनके बयान काफी चर्चा में रहते हैं। अपने खुले विचारों और बेबाक बयानों को लेकर मुकेश खन्ना सुर्खियों में रहते हैं और विवाद उनके पीछे पड़े रहते हैं। इस वक्त रणबीर कपूर को लेकर खबरों का हिस्सा हैं क्योंकि रामायण के राम को लेकर उन्होंने अपने विचार रखे हैं। सभी जानते हैं कि नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाने वाले हैं। इस दौरान मुकेश खन्ना मिड डे से बात कर रहे थे और उन्होने रणबीर कपूर को बिना नाम लिए 'छिछोरा' बोल डाला है। सबसे पहले तो वो रामायण की बात करते हुए सिर्फ अरुण गोविल की तारीफ कर रहे थे। रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई थी। मुकेश खन्ना का कहना था कि अरुण गोविल से किसी एक्टर की तुलना नहीं हो सकती है।