भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने इस साल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना है। बीडब्ल्यूएफ ने पुरस्कार आयोग की सिफारिश पर उनका चयन किया । भारतीय बैडमिंटन संघ ने पुरस्कार के लिए उनका नाम भेजा था। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाले पहले भारतीय पादुकोण को 2018 में बीएआई का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था। उत्कृष्ट सेवा के लिए बीडब्ल्यूएफ परिषद ने हरियाणा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष देवेंदर सिंह , महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के महासचिव एसए शेट्टी , बीएआई उपाध्यक्ष ओ डी शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष मानिक साहा को नामित किया है। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक को महिला और लैंगिक समानता पुरस्कार दिया गया है।