मेष-अभीष्ट कार्यों में संतोषजनक सफलता, धनागम का सुयोग, धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि, सुयश की प्राप्ति, दाम्पत्य जीवन में प्रगाढ़ता, मौजमस्ती में व्यय।
वृषभ-आज रात्रि 11/20 बजे तक समय अशुभ, आशा अधूरी, लाभ में कमी, स्वजनों से अनबन, शेष समय में दिनचर्या व्यवस्थित, सुसंदेश की प्राप्ति, पारिवारिक खुशी।
मिथुन-आज रात्रि 11/20 बजे तक अनुकूलता, चिरवांछित कार्य पूर्ण, प्रतियोगिता में सफलता, हर्ष भी, शेष समय असंतोषजनक, कार्यक्षमता का ह्रास, विरोधी प्रभावी।
कर्क-नवयोजना का सुपरिणाम प्राप्त, कुछेक समस्या का समाधान, मांगलिक आयोजन सम्पादित, विवादस्पद मसला हल, आमोद प्रमोद के साधन सुलभ, वाहन सुख प्राप्त।
सिंह-कठिनाइयों के निवारण का मार्ग प्रशस्त, अभिलाषा की पूर्ति, राजकीय पक्ष से सहयोग, दाम्पत्य जीवन मधुर, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क का लाभ, परोपकार की भावना, जागृत।
कन्या-आज रात्रि 11/20 बजे समय विपरीत, व्यवसाय में व्यतिक्रम, समस्याओं से चिन्ता, शेष समय में परिस्थितियाँ सुधार पर, सद्विचारों का उदय, आहार विहार में नवीनता।
तुला-आज रात्रि 11/20 बजे तक समय शुभ, व्यापार में धन निवेश, शत्रु परास्त, यात्रा सुखद, शेष समय निराशाजनक, पदोन्नति में व्यवधान, एकाग्रता का अभाव।
वृश्चिक-व्यावसायिक क्षेत्र में विस्तार, विचारों में जागरूकता, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण उपलब्धि, स्वजनों से तालमेल।
धनु-भाग्योन्नति के नवीन आयाम उपलब्ध, कार्य-व्यवसाय में सफलता, जीवन साथी से सामंजस्य, मनोरंजन में रुचि, प्रेमसम्बन्धों में प्रगाढ़ता, संतसमागम से खुशी।
मकर-आज रात्रि 11/20 बजे तक अड़चनें, कार्यों में निराशा, आपसी मतभेद, कष्ट, हानि, विवाद, शेष समय में अनुकूलता, साहसिक प्रयास प्रगति पर, भौतिक सुख की प्राप्ति।
कुम्भ-आज रात्रि 11/20 बजे तक समय संतोषजनक, इच्छाशक्ति का विकास, आर्थिक पक्ष बेहतर, शेष समय में समस्याएँ प्रभावी प्रतिकूलता, शारीरिक कष्ट, योजना अधूरी।
मीन-विचारित कार्यों में प्रगति का सिलसिला, विवाद के समापन से खुशी, पूँजी का प्रतिफल प्राप्त, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर, संत समागम।