मेष- बुद्धि-विवेक से संकल्प सिद्धि, प्रियजनों-मित्रों से विचार-विमर्श, राजनैतिक लाभ लेने हेतु प्रयत्नशील, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल।
वृषभ- भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, आशा की पूर्ति, पारिवारिक वातावरण मनोनुकूल, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल, नवसम्पर्क लाभदायी।
मिथुन- समय प्रतिकूल, धन का अभाव, योजना अधूरी, आपसी संबंधों में तनाव, मानसिक उलझन, व्यावसायिक उन्नति में बाधा, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य।
कर्क- दिनचर्या व्यवस्थित, आरोग्य सुख, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु प्रयत्नशील, कठिनाइयों में कमी, मनोविनोद के सुअवसर, जनकल्याण की भावना जागृत।
सिंह- स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, मनोभिलाषित योजनाओ में सफलता, दूसरों के आश्वासनों से राहत, बुद्धि चातुर्य से संकल्प सिद्धि, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ।
कन्या- ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, किसी योजना का श्रीगणेश, समस्या का समाधान, शिक्षा में सफलता, आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर।
तुला- कार्य व्यवस्था में असफलता, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय अहितकर, शंका से मतभेद, मानसिक अशांति, आय की तुलना में व्यय की अधिकता।
वृश्चिक- साहसिक प्रयास प्रगति पर, इच्छित पद की प्राप्ति, किसी के माध्यम से उपलब्धि, आपसी संबंधं मधुर, बकाए धन की प्राप्ति, सुसमाचार से खुशी, यात्रा सफल।
धनु- कार्य-व्यवसाय में विस्तार, दूसरों के आश्वासनों से राहत, मानसिक शांति, उत्तरदायित्व की पूर्ति, संतान पक्ष का उत्कर्ष, अधीनस्थ सहयोगियों से सहयोग।
मकर- आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त, मित्रों-परिजनों से विचार विमर्श, सामाजिक गतिविधियों की ओर अभिरुचि, प्रेम संबंधों में अत्यधिक प्रगाढ़ता।
कुम्भ- सफलता में संदेह, लाभ में कमी, मित्रों से मनमुटाव, अकेलेपन की अनुभूति, आर्थिक हानि, आलस्य की अधिकता, आपके व्यवहार से दूसरों को तकलीफ।
मीन- समय संतोषजनक, व्यापार में विस्तार, राजनीतिक कृत्यों में अभिरुचि, विवाद के समापन में प्रियजन सहायक, जनकल्याण की भावना जागृत।
- विमल जैन, वाराणसी
मो. : 09335414722