पूर्वांचल प्रहरी स्टाफ रिपोर्टर 

गुवाहाटीःआज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं,महिलाएं दैनिक रूप से घर की जिम्मेदारी के साथ ही हर क्षेत्र में चुनौती पूर्ण कार्य भी कर रही हैं। एनएफ रेलवे में महिला गैंगमैनों की बढ़ती भागीदारी का नजारा गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ कुछ दूरी पर स्थित फैंसी बाजार स्थित रेलवे गेट नं. 3 व गांधी बस्ती रेलवे फाटक के पास महिला गैंग मैन को कार्य करते देखा गया। जहां 6 महिला गैंग मैन रेलवे ट्रैक के बीच में स्पीड ब्रेकर के लिए माॄकगकर रही रही थीं। गुवहाटी रेलवे स्टेशन के जरिए पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली, वाणिज्य केंद्र मुंबई व अन्य राज्यों से हजारों रेल यात्रियों का आवागमन होता है। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की गिनती देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में होती है। इसी कारण भारतीय रेल इस स्टेशन को विशेष महत्व देती है। इसके साथ ही इसे सुचारू,सुदृढ़ रूप से चलाने के साथ सुरक्षा-व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहती है। इसको लेकर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास यात्रीवाही व मालवाही ट्रेनों की रफ्तार को कम करने के लिए स्टेशन के करीबी गेटो के पास रेलवे ट्रेक पर स्पीड ब्रेकर बनाने का काम चल रहा है। इस महत्वपूर्ण तथा जिम्मेदारी पूर्ण काम को भारती रेलवे में कार्यरत महिला गैंग मैन कर रही हैं। इन स्थानों पर पूरे ट्रैक पर थोड़ा ऊंचा पत्थर को जमा किया गया है, इसके बाद इस पर चूना मारा जा रहा है। जहां 6 महिला गैंग मैन रेलवे ट्रैक के बीच में स्पीड ब्रेकर बना रही हैं। इस स्पीड ब्रेकर का निर्माण कर रही गैंग मैैन रेखा क्षेत्री,एम कामाक्षी,अर्चना सूर,संध्या दास,कृृष्णा दे व नेम मुशॉग ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में कुहासा पड़ना आम बात है। इस मौसम में अमूनन अधिक कुहासा पड़ता है। उल्लेखनीय है कि इससे ट्रेन चालक को कभी-कभी विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, इसी तरह कभी-कभार चालक का ध्यान विचलित हो जाता है तथा  पता नहीं चलता है कि कहा स्पीड कमाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैक के बीच में ट्रैक के पास बिछे पत्थरों से स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है,इसके उपर से सफेद रंग की पट्टी लगाई जाएगी।