गुवाहाटीः पांच शहरों में हुए बेहद रोमांचक क्वालिफाइंग राउंड्स के बाद भारत के पहले एक्सेक्लूपसिव महिला युगल टूर्नामेंट रेड बुल शटल अप के तीसरे संस्करण का नेशनल फाइनल दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ। बैडमिंटन के बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के बाद फाइनल राउंड में यह गुवाहाटी की देबाहुति लाहोन और मैनी बरुवा की जोड़ी थी, जिसने दिल्ली की सना वर्मा और एकता जोशी पर सीधे सेटों में 11-8; 11-10 से जीत दर्ज की। केवल 16 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए खुले सभी मैच नॉक आउट बेसिस पर खेले जाते हैं, जिसमें सभी जोड़ियां 21 पॉइंट्स (रैली पॉइंट्स) के साथ बेस्ट ऑफ थ्री सेट्स खेलती हैं। हर जोड़ी रेफरी को पहले से सूचना देकर एक सेट में एक बार सुपर पॉइंट के लिए बोल सकती है। सुपर पॉइंट के लिए बोलने पर जोड़ी को वह पॉइंट जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलेंगे। अगर जोड़ी उस पॉइंट को हार जाती है, तब भी उसके पॉइंट्स नहीं कटेंगे। भारत की टॉप वूमन डबल्स शटलर और रेड बुल एथलीट अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि इतनी सारी प्रतिभावान महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का रेड बुल शटल अप नेशनल फाइनल्स का हिस्सा बनते हुए देखना काफी उत्साहजनक लगता है। भारत में बतौर एक खेल, बैडमिंटन को बढ़ावा देना हमेशा से मेरी इच्छा रही है, खासकर महिलाओं के लिए।