मेषःप्रगति हेतु नवप्रयास सार्थक, आत्मविश्वास में वृद्धि, कुछेक मसला सुलझने की ओर, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, मनोरंजन में प्रवृत्ति, आर्थिक प्रगति।
वृषभःसमस्याओं से अशांति, प्रेम संबंधो में मनमुटाव, कर्ज की अधिकता, अकेलेपन की अनुभूति, साहसिक प्रयास निरर्थक, धर्म के प्रति रुचि।
मिथुनःसामयिक सिद्धि का प्रयास, प्रियजनों से विचार-विमर्श, शारीरिक सुख, व्यक्ति विशेष के संदर्भ में स्वयं का निर्णय लाभप्रद, विवाद की निवृत्ति।
कर्कःमहत्वपूर्ण योजना पर कार्यारम्भ, सामाजिक गतिविधियो में अभिरुचि, आपसी सामंजस्य, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, कार्यक्षमता में वृद्धि।
सिंहःव्यक्तिगत कार्य क्षमता में वृद्धि, सद्विचारों का उदय, सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग, आत्मिक शांति, मनोरंजन की ओर रुझान, आनन्द की अनुभूति।
कन्याःमनोबल की कमी, स्वास्थ्य में शिथिलता, पुरुषार्थ के प्रति अरुचि, उन्नति का मार्ग अवरुद्ध, यात्रा में निराशा, विरोधी प्रभावी होने की दिशा में प्रयासरत।
तुलाःव्यावसायिक सफलता, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, मानसिक शांति, इच्छाशक्ति जागृत, यात्रा सुखद।
वृश्चिकःग्रहयोग बेहतर, समझदारी से लिया गया निर्णय लाभप्रद, सुसमाचार मिलने से खुशी, परिवार में सुख-शांति का माहौल, शुभ कृत्य संपादित, धर्म में रुचि।
धनुःवांछित प्रगति का मार्ग प्रशस्त, पुरातन विवाद का समापन, मौज-मस्ती में व्यय, सुसमाचार की प्राप्ति, परिवार में हर्षोल्लास का वातवरण, आकस्मिक लाभ।
मकरःकार्य-व्यवसाय में परेशानी, आर्थिक पक्ष से असंतोष, आत्मीय जनों से अनबन, शारीरिक कष्ट, पठन-पाठन में अरुचि, आपसी संबंधों में वैमनस्यता।
कुम्भःआरोग्य सुख, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, स्वयं का निर्णय हितकर, मनो-विनोद के सुअवसर प्राप्त, ज्ञान-विज्ञान की ओर अभिरुचि, यात्रा प्रसंग।
मीनःसामयिक सिद्धि का प्रयास, इच्छित पद की प्राप्ति, पारस्परिक संबंधों में मधुरता, आनन्द की अनुभूति, व्यापारिक लाभ, अध्ययन की ओर रुचि।
-विमल जैन, वाराणसी
मो. : 09335414722