1914ःमद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की।

1949ःसोवियत संघ ने परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

1955ःब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू।

1965ःभारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम।

1966ःअमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया।

1977ःविश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के नेतृत्व में अमेरिका की कोसमोस फुटबॉल टीम दो प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए कलकत्ता पहुंची।

1979ः जमात संगठन के संस्थापक सदस्य मौलाना अब्दुल अली का निधन।

1980 :ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला।

1988 :कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी।

1992 :संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया।

2011 :भारतीय योजना आयोग ने एससी में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 और गांवों में 781 रुपए प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया।

2011 :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन।

2018 :ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर आतंकवादियों का हमला, 29 मरे। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली।

2020ःदिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन