नई दिल्लीः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और स्पेसएक्स व इलेक्टि्रक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने फिर कंपनी के अपने शेयर बेचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मस्क ने 1.2 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते भी उन्होंने 1.1 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे। एलन मस्क ने टेस्ला के अपने शेयरों की बिक्री से पहले ट्विटर पर लोगों की राय मांगी थी। इस ट्विटर पोल पर मिली राय के बाद उन्होंने इन शेयरों की बिक्री शुरू की। मस्क ने अब तक लगभग 6.9 अरब डॉलर कीमत के टेस्ला इंक के शेयर बेचे हैं। यह एक मुख्य कार्यकारी द्वारा अब तक के सबसे बड़े स्टॉक डिस्पोजल में से एक है। ट्विटर पोल की बात करें तो एलन मस्क ने कंपनी में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था। इस पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इसका समर्थन करते हुए अपनी राय साझा की। ट्विटर पोल में सबसे ज्यादा वोट हां के पक्ष में दिखे। 35 लाख से ज्यादा वोटों में से करीब 58 फीसदी ने मस्क को स्टॉक बेचने के लिए कहा था। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उनकी कुल संपत्ति 285 अरब डॉलर से ज्यादा है। बता दें कि 300 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले मस्क दुनिया के पहले व्यक्ति भी हैं। इस साल मस्क की संपत्ति में तेजी बढ़ोतरी हुई है।
एलन मस्क ने फिर बेचे शेयर, अब तक 6.9 अरब डॉलर के बेच चुके शेयर
