पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : असम की ग्रैपलिंग टीम ने 30 अगस्त से 1 सितंबर तक एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा में आयोजित 17वीं जीएफआई राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 2024 में कुल 11 पदक जीते हैं। एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने एक बार फिर राष्ट्रीय ग्रैपलिंग क्षेत्र में असम के बढ़ते प्रभुत्व को उजागर किया है। असम टीम के 20 वर्ष के ऊपर वर्ग में अकोम कुकेन लिगु (54), अंडर 20 वर्ग में चंपी माराक (53) और अंडर 17 वर्ग में पूजा कोच (52) ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी तरह अंडर 20 वर्ग में पारस शर्मा (62), अंडर 17 वर्ग में वायोलिना बर्मन (46) और 20 वर्ष के ऊपर वर्ग में अलीजा जिन्नत (58) ने रजत पदक हासिल किया। कांस्य पदक हासिल करने वालों में 20 वर्ष के ऊपर वर्ग में अफरीद रहमान (58) और अंडर 20 वर्ग में अमन कुमार साह (54) शामिल हैं। असम ग्रैपलिंग एसोसिएशन के महासचिव नूर आलम सरकार ने टीम की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और खिलाड़ियों को बधाई दी।