पूर्वांचल प्रहरी स्टाफ रिपोर्टर 

गुवाहाटीः स्वास्थ्य और बैंकिंग जागरूकता को बढ़ावा देने के उदेश्य से रिजर्व बैंक स्टाफ रिक्रिएशन क्लब के सहयोग से रेनड्रॉप्स इनिशिएटिव असम द्वारा आज 5 के और 10 के  रनिंग श्रेणियों वाले एक रनिंग इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौड़ का शुभारंभ सुबह 5.30 बजे पान बाजार स्थित फूडविला से शुरू हुई,जिसमें भाग लेते हुए धावक ब्रह्मपुत्र नद के किनारे दौड़ लगाए। जिसमें टी जमांग, बैंकिंग लोकपाल, उत्तर पूर्वी राज्य, भारतीय रिजर्व बैंक, इनोसेंट सोरेन, महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक गुवाहाटी, विकास बसुमतारी क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक कामरूप मेट्रो, डॉ. अखिलरंजन दत्ता एचओडी राजनीति विज्ञान, गुवाहाटी विश्वविद्यालय और कई प्रतिष्ठित व  गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति और भागीदारी से दौड़ की शोभा बढ़ाई। गुवाहाटी में आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक धावकों ने भाग लिया और कई अन्य भारत और विदेशों में अपने-अपने स्थानों पर दौड़े। रेनड्रॉप्स इनिशिएटिव असम एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो जरूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य जीवन बदलने वाली सहायता प्रदान करने के लिए सहायता जुटाता है। रुक्मिणीगांव में नशे और हिट दुर्घटना के दुर्भाग्यपूर्ण शिकार स्वर्गीय जोसेफ मराक को भी कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि दी गई।