पेरिसःभारत की ज्योति गडेरिया बृहस्पतिवार को यहां पैरालंपिक की महिलाओं की सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट साइकिलिंग स्पर्धा के क्वालिफाइंग दौर में 10वें और अंतिम स्थान पर रहकर बाहर हो गईं।  ज्योति ने 3000 मीटर की दूरी तय करने में चार मिनट 53.929 सेकेंड का समय लिया जिससे वह 10वें स्थान पर रहीं। चीन की वांग जियाओमेई (3ः44.660) और ब्रिटेन की डाफने श्रागर (3ः45.133) क्वालिफाइंग दौर में क्रमशःपहले और दूसरे स्थान पर रहीं जिससे अब दोनों स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगी।  जर्मनी की मैके हॉसबरगर और स्विट्जरलैंड की फ्लूरिना रिगलिंग क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं जिससे दोनों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा। पैरा-साइकिलिंग में मस्तिष्क पक्षाघात, निचले अंग के कटने और विकलांगता वाले एथलीट सी1 से सी5 की पांच श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते हैं।