मुंबईःमुंबई की तारिणी सूरी ने हैदराबाद में हुए कोटक इंडिया जूनियर अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लड़कियों के युगल और मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता। टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में किया गया। सत्रह साल की तारिणी ने श्रावणी वालेकर के साथ मिलकर लड़कियों के युगल फाइनल में केयला पुत्री और मिशा वारडोयो की इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-10, 21-15 से हराया। तारिणी और भव्या छाबड़ा ने इसके बाद मिश्रित युगल फाइनल में उलटफेर करते हुए अतावुत श्रीपीव और पनावी पोलयिआम की थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-13, 19-21, 21-14 से हराकर खिताब जीता। तारिणी उस भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं जो 30 सितंबर से विश्व जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।
तारिणी सूरी को इंडिया जूनियर अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब
