नई दिल्लीःइंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शनिवार को पुष्टि की कि कोलकाता स्थित मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (एमएससी) घरेलू शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिता में सबसे नई टीम होगी जिससे आगामी सत्र में टीमों की कुल संख्या 13 हो जाएगी।  यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2024-25 सत्र में देश के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक मोहम्मडन स्पोर्टिंग आईएसएल में प्रतिस्पर्धा करेगा।मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने 2023-24 सत्र में आई-लीग का खिताब जीता था। वह पंजाब एफसी के बाद आई-लीग से आईएसएल पदोन्नत होने वाली दूसरी टीम है। आईएसएल के आगामी सत्र में जो 16 टीम खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी उसमें बेंगलुरु एफसी, चेन्नयन एफसी, एफसी गोवा, हैदराबाद एफसी, जमशेदपुर एफसी, केरल ब्लास्टर्स एफसी, मुंबई सिटी एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, ओडिशा एफसी, पंजाब एफसी के अलावा 100 साल से अधिक की विरासत वाले कोलकाता के तीनों प्रतिष्ठित क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स, ईस्ट बंगाल एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग शामिल हैं। आईएसएल का आगामी सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा।