चेन्नईःगुरुग्राम के ध्रुव श्योराण ने शुक्रवार को यहां 50 लाख रुपए की चेन्नई प्रो चैंपियनशिप के अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेलकर पीजीटीआई टूर पर पहला खिताब अपनी झोली में डाला। दो बार के पीजीटीआई फीडर टूर विजेता ध्रुव ने कुल 16 अंडर 272 का स्कोर बनाकर तीन स्ट्रोक के अंतर से खिताब जीता। ध्रुव (69-67-67-69) को शुक्रवार को 7.5 लाख रुपए का चेक मिला जिससे वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में 23वें से 14वें स्थान पर पहुंच गए। गुरुग्राम के ही एक अन्य गोल्फर मनु गंडास (67-68-68-72) 72 का कार्ड खेलकर लगातार दूसरे हफ्ते उप विजेता रहे। उनका कुल स्कोर 13 अंडर 275 रहा। उन्हें पांच लाख रुपए का चेक मिला। इससे उन्होंने पीजीटआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में वीर अहलावत के बाद अपना दूसरा स्थान मजबूत किया। बांग्लादेश के बादल हुसैन तीसरे स्थान पर रहे।