नई दिल्लीः केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर को सम्मानित किया है। सोनोवाल ने मनु, उनकी मां सुमेधा भाकर और पिता राम किशन भाकर को सम्मानित किया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने मनु को सम्मान के तौर पर 10 लाख रुपए का चेक भी दिया। इसके अलावा मनु के पिता, जो मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर के रूप में काम करते हैं, को भी सोनोवाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनोवाल ने कहा कि आज देश के लोग मनु भाकर पर गर्व महसूस करते हैं। निकट भविष्य में वह देश के लिए कई और पदक जीतने वाली हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है! उनमें क्षमता है, दूरदर्शिता, समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत भी दिखती है। मुझे विश्वास है कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता की महान भावना के साथ मनु भाकर बार-बार चमकेंगी। वहीं, डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर कहा कि मुझे जो प्यार और सम्मान मिल रहा है, उसके लिए मैं आभार व्यक्तकरती हूं। मेरे लिए अब तक का सफर लंबा रहा है। इस खेल में मुझे साढ़े आठ साल हो गए हैं। बचपन से ही मैं लगी हुई थी खेल में। मुझे लगता है कि यह इस पल के लिए मेरी तैयारी का एक हिस्सा था। मुझे लगता है कि मैं इस परिवार का हिस्सा हूं क्योंकि मेरे पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं। इस बार मेरा एक ही लक्ष्य था- प्रदर्शन करना, क्योंकि तोक्यो ओलंपिक में मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था।
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने निशानेबाज मनु भाकर को किया सम्मानित
