पूर्वांचल प्रहरी क्राइम रिपोर्टर गुवाहाटीः गुजरते समय के साथ विलुप्त होते जा रहे हारगीला नामक पक्षी संरक्ष उदेश्य में रखते निर्मीत वितृचित्र हारगीला को 70वां राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड-2022 के विशेष क्षेणी में सम्मानित किया गया। असम पुलिस के डीआईजीपी प्रार्थ सारथी महंत द्वारा निर्देशीत इस वितृचित्र की लेख इंद्राणी बरमन, संपादक सम्मुजल कश्यप व गौतम मजुमदार, चलचित्रकार अमिया रंजन दास, जयप्रकाश चक्रवती व मानस सागरा, संगीत नवरुन बोरा, उपशीर्षक जयदिप मजुमदार, प्रस्तुती मानी महंत व इंद्राणी बरुवा, पोस्ट प्रोडकशन स्टूडियो कादमबरी क्रिएशन शामिल है। कामरूप ग्रामीण जिला स्थित ददरा में शोधकर्ता पुणीमा देवी बर्मन व स्थानीय महिलाएं उक्त पक्षी के संरक्ष में लगी हैं।