पूर्वांचल प्रहरी डेस्क
बोकाखातः काजीरंगा उद्यान के परिसर को बढ़ाया गया है। असम सरकार व काजीरंगा उद्यान प्रबंधन की कोशिश से 452 हेक्टेयर जमीन को काजीरंगा उद्यान में शामिल किया गया है। विश्वनाथ जिला के मुनावरी चाय बागान के 452 हेक्टेयर प्रस्तावित इलाके को काजीरंगा उद्यान में शामिल करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने इस संदर्भ में असम सरकार द्वारा प्रेषित आदेश के बारे में अवगत कराया। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक पी शिव कुमार ने बताया कि विश्वनाथ जिला की 452 हेक्टेयर जमीन पर वर्ष 1962 में भूमि संरक्षण विभाग ने पौधरोपण किया था। मुनावारी के घने जंगल से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न कारणों से वन्य जीव आश्रय लिए थे। वर्ष 2006 में वन विभाग ने उस जमीन को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को दिया था। लेकिन राष्ट्रीय उद्यान को वह जमीन नहीं मिली थी। बाद में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने असम सरकार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन्य प्राणी सुरक्षा को लेकर उस जमीन की जरूरत के लिए अवगत कराया था।