जयपुरःभारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) प्रमुख देवेंद्र झाझरिया ने मंगलवार को कहा कि देश को 28 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक में देश को 25 से ज्यादा पदक की उम्मीद है। पेरिस पैरालंपिक में भारत का सबसे बड़ा 84 खिलाड़ियों का दल भाग ले रहा है। झाझरिया खुद दो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दल 2021 तोक्यो पैरालंपिक और 2023 हांग्झोउ एशियाई पैरा खेलों ने रिकॉर्ड प्रदर्शन की लय को जारी रखना चाहेगा। भारत ने तोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक और पैरा एशियाई खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीते थे। झाझरिया ने यहां पीसीआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यह भारत का पैरालंपिक खेलों में अब तक का सबसे बड़ा पैरा दल है। हमें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है और हमें भरोसा है कि हम 25 से ज्यादा पदक जीतेंगे। भारत 12 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइकिलिंग, दृष्टिबाधित जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो शामिल हैं।
भारत का पेरिस पैरालंपिक में 25 से ज्यादा पदक जीतने का लक्ष्य :पीसीआई प्रमुख
