पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता गुवाहाटी : गुवाहाटी के राधा गोविंद बरुवा खेल परियोजना के तहत नेहरू स्टेडियम में चल रही पहली एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी चैम्पियनशिप के सीनियर बालक रिकर्व वर्ग में रेलवे के जशदीप भोगे, उत्तर प्रदेश के नीरज चौहान और पीएसपीबी के अतन दास ने क्रमशः शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। इस दौरान, सीनियर बालिका रिकर्व वर्ग में गुजरात की भागोरा भार्गवी ने प्रथम, हरियाणा की संगीता ने द्वितीय तथा महाराष्ट्र की सृष्टि बालाजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज हुए सीनियर बालक एवं बालिका कंपाउंड वर्ग के फाइनल मुकाबले में लड़कों की श्रेणी में दिल्ली की प्रियांच पहले स्थान पर रहे जबकि दिल्ली के अभिषेक बर्मा और आंध्र प्रदेश के थिरुमुरु गणेश क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं दूसरी ओर, लड़कियों की श्रेणी में महाराष्ट्र की माधुरी और पुर्बशा सिन्हा और मध्य प्रदेश की मुस्कान किरार क्रमशः शीर्ष तीन स्थानों पर रहीं। असम तीरंदाजी संघ के सचिव जयंत बोरो के अनुसार, जूनियर मैच 14-15 अगस्त और सब-जूनियर मैच 17-18 अगस्त को खेले जाएंगे। इस बीच 13 और 16 अगस्त को कोई मैच नहीं होगा।