पूर्वांचल प्रहरी खेल संवाददाता गुवाहाटीःपहला एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट असम तीरंदाजी संघ की पहल के तहत आज से गुवाहाटी में राधागोबिंद बरुवा खेल परियोजना के नेहरू स्टेडियम में शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन सुबह असम तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने किया। इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक ओंकार नाथ, शीर्ष पुलिस अधिकारी पार्थ सारथी महंत, साई निदेशक बीके मित्तल, खेल निदेशक प्रदीप तिमुंग, जिला परिवहन अधिकारी गौतम दास और असम तीरंदाजी संघ के अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों के रिकर्व, कंपाउंड जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर एकल श्रेणी के मैचों खेले जाएंगे। सीनियर में असम का कोई भी खिलाड़ी शीर्ष 16 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया। कल सीनियर की दोनों शाखाओं के प्री-क्वार्टर से फाइनल तक खेला जाएगा। प्रतियोगिता में प्रसिद्ध तीरंदाज जयंत तालुकदार, अतनु दास समेत देश के लगभग पांच सौ तीरंदाज भाग ले रहे हैं।