नई दिल्ली : रेड बुल शटल अप भारत का पहला एक्सक्लूसिव वूमेंस डबल्स टूर्नामेंट के तीसरे एडिशन के लिए 5 शहरों में हुए थका देने वाले क्वालिफाइंग राउंड्स के बाद अब इसके नेशनल फाइनल्स 12 नवंबर को दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होंगे। गुवाहाटी से देबाहुति लाहन और मालिनी बरुवा, मुंबई से शुभांगी मजूमदार और रामशा फारूकी, हैदराबाद से अफनान जरीन और अरूण कोमल, चंडीगढ़ से नलिनी मलिक और खुशबू शाह और दिल्ली से सना वर्मा और एकता जोशी की जोड़ियों ने अपने-अपने सिटी क्वालिफायर्स जीते हैं और वे अब रेड बुल शटल अप 2021 के नेशनल फाइनल्स में मुकाबला करेंगी। रेड बुल शटल अप क्वालिफायर्स 5 शहरों- हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी में 18 सितंबर से 30 अक्तूबर तक हुए थे। हर क्वालिफायर की विजेता जोड़ी नेशनल फाइनल्स में एक-दूसरे से भिड़ेगी। चाहे दर्शकों की संख्या हो, या भाग लेने वाली खिलाड़ियों की, इस खेल की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।