संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष पद पर अपने कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक उथल-पुथल पर बान की मून संस्मरण लेकर आएंगे। हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स इंडिया की ओर से रिजॉल्व्डः यूनाइटिंग नेशंस इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड का प्रकाशन किया जा रहा है और 18 नवंबर को इसका विमोचन होगा।
संस्मरण लेकर आएंगे मून
